बैसाखी पर अक्षय ने ऐसी तस्वीर शेयर कर दी बधाई, फैंस हुए खुश
मुंबई। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने एक तस्वीर शेयर बैसाखी की बधाई दी है। शेयर की गई ये तस्वीर अक्षय के फैंस के लिए काफी स्पेशल है। इस तस्वीर ने उनके फैंस का दिन बना दिया है। शेयर की गई तस्वीर में अक्षय केसरी लुक में नजर आए हैं।
यह केसरी की पुरानी नहीं नई तस्वीर है। हालांकि इससे पहले केसरी के सेट से कुछ तस्वीर और फिलम का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है। अक्षय के केसरी लुक की नई तस्वीर को खुद एक्टर के अलावा करण जौहर और मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने शेयर किया है।
5 जनवरी में केसरी का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। के सरी के सभी पोस्टर्स में अक्षय केसरिया रंग की पगड़ी पहने दिखे हैं।
ट्विटर पर लुक शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा था, ‘इस तस्वीर को शेयर करते हुए असीमित गर्व और आभार व्यक्त करना चाहता हूं। नए साल 2018 की शुरुआत मेरे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट और फिल्म केसरी से कर रहा हूं। आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत हमेशा रहेगी।’
यह भी पढ़ें: स्वरा के साथ ट्रोलर ने किया ऐसा तो मिला मुंहतोड़ जवाब
जनवरी के आखिरी दिनों में खबर आई थी कि खबरों के मुताबिक, फिल्म केसरी के लिए अक्षय सिक्खों की पारंपरिक युद्ध कला ‘गतका’ सीखेंगे। युद्ध कला ‘गतका’ को अक्षय फिल्म केसरी के एक गाने में करते नजर आएंगे।
अक्षय की ‘केसरी’ की शुरुआत भले ही इस साल हुई है लेकिन यह फिल्म 2019 में रिलीज होगी।
Tuhanu saareyaan nu Baisakhi di sohni saver mubarak hove!! Hasde vasde raho!! pic.twitter.com/y12XjvN247
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 14, 2018
Akshay Kumar… New pic from his forthcoming film #Kesari. pic.twitter.com/r2xzcu3Q0k
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2018