स्वरा के साथ ट्रोलर ने किया ऐसा तो मिला मुंहतोड़ जवाब

मुंबई। स्‍वरा भास्‍कर बॉलीवुड की उन एक्‍ट्रेस में एक हैं जो खुलकर अपना नजरिया सामने रखती हैं। वह कभी अपनी बात कहने से कतराती नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट्स इस बात का उदाहरण हैं कि वह सच में एक स्‍ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं। अपने ट्रोलर्स को वह हमेशा से मुंहतोड़ जवाब देती आई हैं। हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

इन दिनों सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज आशिफा को न्‍याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं। उनमें से एक आवाज स्‍वरा भास्‍कर की भी है। बीते दिन कई सेलिब्रिटीज की तरह स्‍वारा ने भी आशिफा के लिए इंसाफ की मांग करते हुए उन्‍होंने एक तस्‍वीर पोस्‍ट की थी।

इस तस्‍वीर में स्‍वरा के हाथ में एक पोस्‍टर था जिसपर लिखा था ‘मैं हिंदुस्तान हूं. मैं शर्मिंदा हूं. पीड़िता के लिए न्याय की दरकार। 8 साल की बच्ची का गैंगरेप! हत्या! ‘देवी’-स्थान यानी मंदिर!!! कठुआ’

इस संगीन मुद्दे पर भी कुछ यूजर्स ने स्‍वरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने स्‍वरा को टारगेट करते हुए लिखा, ‘2 किलो मेकअप पोत के राइट्स और इंसाफ की बाते याद का जाती हैं। फलॉप एक्‍टर…’ इसके साथ ही ट्रोलर्स ने स्‍वरा की तस्‍वीर को एडिट कर उनके हाथ में मौजूद पोस्‍टर्स के शब्‍द बदल दिए। पोस्‍टर पर ट्रोलर्स ने एडिट कर के लिखा, ‘I am from Bollywood, I am failed actress, I need attention, Please save my Carrier.’

इस पर स्‍वरा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘मेकअप लगाया है क्‍योंकि शूट कर रही हूं, जो कि मेरा काम है…कम से कम सही गलत की तो समझ है…तुम जैसे नफरती गटर तो नहीं हूं न. जब मुंह खोला सीवेज निकला! Btw it spelt c.a.r.e.e.r लेकिन भाई तू कर तू ट्वीट कर।’

जवाब देकर स्‍वरा ने बता दिया कि उनके मुंह लगना अपनी शामत लाना है स्वरा के इस जवाब के बाद उस ट्रोलर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। हालांकि उसके अलावा कई और यूजर्स ने उन्‍हें ट्रोल किया है।

यह भी पढ़ें: ऑक्‍टोबर ने की सुस्‍त शुरुआत, पहले दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

बता दें, आशिफा कठुआ की आठ साल की बच्‍ची थी। घोड़े चराने गई इस बच्ची को अगवा कर लिया गया था। उसके ठीक एक सप्ताह बाद 17 जनवरी को बच्ची का शव कठुआ जिले के रसाना गांव के जंगल में मिला।

बच्ची को मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था और इस दौरान बच्ची को भूखा रखा गया और नशीली दवाइयां खिलाकर उसका कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद बच्ची की हत्या कर दी गई।

सभी सेलिब्रिटीज इस ‘भयावह’ अपराध के दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। सभी ने ट्वीट कर इस घटना के प्रति अपना रोष व्यक्त किया है।

 

ट्रोलर ने एडिट की तस्वीर

 

LIVE TV