जीत के बाद रंग में आए अखिलेश, ‘जो नेता जी नहीं कर पाए वो मैंने किया’
लखनऊ। यूपी की दो लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा की जीत से खुश यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज फिर से प्रेस कोंफ्रेंस कर जनता को बधाई दी है। गुरुवार को अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए अखिलेश ने कहा कि “ये जीत जनता के सहयोग से मिली है। नौजवानों ने ये जीत दिलाई है”।
अखिलेश यादव ने कहा कि “पिता अपने आप को बेटे में देखता है। कभी-कभी जो काम पिता नहीं कर पाता, वो बेटा कर देता है। तमाम लोग तमाम तरह से हमें घेरना चाहते थे, लेकिन हमारे दोनों प्रत्याशियों ने बेहतरीन जीत हासिल की है। इस जीत में बड़ा राजनीतिक संदेश है।
यह भी पढ़ें : बुआ-बबुआ की जोड़ी नहीं इसने तोड़ा गोरखपुर का तिलिस्म, योगी भी हैरान!
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने इस मौके पर EVM में गड़बड़ी का मुद्दा भी उठाया। पत्रकारों ने जब EVM में गड़बड़ी की बात की तो उन्होंने कहा कि “अगर ईवीएम की समस्या नहीं होती तो ये जीत और बड़ी होती। चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर ईवीएम खराब हुई। अखिलेश ने ईवीएम की बजाए बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। अगर बैलट से चुनाव होता तो गुस्सा और निकलता”।
आपको बता दें कि यूपी की दो लोकसभा सीट गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव 11 मार्च को कराए गए थे। जिनके परिणाम 14 मार्च को घोषित किए गए और नतीजों में इन दोनों ही जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की तगड़ी हार हुई है। वहीँ समाजवादी पार्टी पर जनता ने दिल खोल कर वोट बरसाए। गौरतल है कि इस उपचुनाव में सपा और बसपा एक साथ मैदान में उतरे थे। वहीँ कांग्रेस पार्टी की जमानत जब्त हो गई है। बड़ी बात ये है कि ये दोनों ही सीटें भाजपा के लिए काफी एहमियत रखती थी।
यह भी पढ़ें : मीडिया की मनमानी पर भड़के चीफ जस्टिस, कहा- अपनी हदें मत भूलिए
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव-2017 में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी के सीएम का पद सौंपा गया तो वहीँ फूलपुर लोकसभा सीट पर विजयी हुए केशव प्रसाद मौर्य को यूपी का उपमुख्यमंत्री बनाया गया। जिसके बाद से ये दोनों ही सीटें खाली थीं जिसपर 11 मार्च को उपचुनाव हुए थे।