समाजवादी कुनबे के मुखिया मुलायम सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश

अखिलेशलखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को अचानक सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके विक्रमादित्य मार्ग स्थित घर पहुंचे। करीब पौना घंटा तक अखिलेश मुलायम के घर पर मौजूद रहे।

अखिलेश पांच अक्टूबर को आगरा में होने वाली पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने मलायम सिंह के घर पहुंचे थे। खबरों के अनुसार, मुलायम राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हो सकते हैं। वहीं अखिलेश यादव लगभग तीन महीने बाद मुलायम के घर पहुंचे थे। दोनों नेताओं का घर लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर ही है।

देश के नक्सल प्रभावित 35 जिलों के लिए विशेष पैकेज मंजूर

सरकार को पहले से ही थी बीएचयू में गड़बड़ी की आशंका : आदित्यनाथ योगी

LIVE TV