देश के नक्सल प्रभावित 35 जिलों के लिए विशेष पैकेज मंजूर
नई दिल्ली/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने देश के 35 सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों के लिए तीन हजार करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मंजूर किया है। इस राशि से संबंधित जिलों में राज्य सरकारों को सुरक्षा और विकास गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा। यह राशि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत मंजूर की गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित छत्तीसगढ़ सरकार में वनमंत्री और नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के विधायक महेश गागड़ा और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वाम उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित जिलों के लिए विशेष केंद्रीय सहायता की जरूरत महसूस हो रही थी और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह खुद केंद्र सरकार के स्तर पर इसके लिए लगातार पहल कर रहे थे। केंद्र की ओर से एक बड़ी राशि मंजूर करने के बाद अब इन जिलों के सामाजिक आर्थिक विकास में और भी तेजी आएगी।
इस पर मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि दक्षिण बस्तर में बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा नक्सल समस्या से काफी प्रभावित हैं, जहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं।