सिंघम ने पेरिस में मनाया जन्मदिन, फैंस के लिए शेयर की तस्वीरें

पेरिस:  अभिनेता अजय देवगन ने यहां अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। अजय सोमवार को 49 वर्ष के हो गए। उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अभिनेत्री पत्नी काजोल और बच्चों नायसा व युग और ‘टार्जन द वंडर कार’ के सह-कलाकार वत्सल सेठ और अभिनेत्री इशिता दत्ता के साथ नजर आ रहे हैं।

अजय देवगन

तस्वीर के साथ अजय ने लिखा, “पेरिस में जन्मदिन की पार्टी।”

यह भी पढ़ेंः एजेंट पेरिश ने की एक्शन के साथ वापसी, शेयर किया पोस्टर

हाल ही फिल्म ‘रेड’ में नजर आए अजय इन दिनों तीन फिल्मों के लिए काम कर रहे हैं जिनमें से दो ‘तानाजी – द अनसंग वॉरियर’ और ‘टोटल धमाल’ हैं। उनकी तीसरी फिल्म का नाम तय नहीं है। इसमें रकुल प्रीत सिंह और तब्बू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

‘तानाजी – द अनसंग वॉरियर’ में वह सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका में दिखेंगे।

 

Before & After.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on Apr 2, 2018 at 7:23am PDT

LIVE TV