एजेंट पेरिश ने की एक्शन के साथ वापसी, शेयर किया पोस्टर

मुंबईः देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आ रही है. प्रियंका ने अपकमिंग टीवी शो क्वाटिंको 3 का पोस्टर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्टर में क्वाटिंको की टेलीकास्ट डेट के बारे में जानकारी दी गई है.  प्रियंका पोस्टर में एक्शन मोड में नजर आ रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने क्वांटिको से हॉलीवुड में खास पहचान बनाई है. पिछली दोनों सीरीज में प्रियंका के काम की तारीफ की गई है. प्रियंका के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. यह शो 26 अप्रैल से एबीसी पर टेलीकास्ट होने जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः डांस के बॉस का आज है जन्मदिन, पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के हुए चर्चे

इस शो के पोस्टर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘नई टीम, नई चुनौतियों और नए ट्रिक्स के साथ एबीसी क्वान्टिको, नया सीजन पूरी तरह से रोमांच और सरप्राइज से भरा हुआ है. आपकी स्क्रीन पर 26 अप्रैल से आएगा एबीसी क्वान्टिको.

इस शो के तीसरे सीजन की बात की जाए तो इसके नए सीजन में 13 एपिसोड होंगे. ‘क्वाटिंको ‘ सीजन 1 और सीजन 2 में 22 एपिसोड थे.

इस शो की शूटिंग अभी बाकी है. फिलहाल प्रियंका शूटिंग के लिए आयरलैंड में हैं. इस शो के बाद प्रियंका दो हॉलीवुड फिल्मों ए किड लाइक जेक’ और ‘इजन्ट इट रोमांटिक’ में नजर आएंगी.

 

LIVE TV