ऐश्वर्या के पिंक लुक ने बटोरी लाइमलाइट, बंट कम्युनिटी ने किया सम्मानित

मुंबईः ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फन्ने खां की वजह से सुर्खियों में हैं. लेकिन एक और वजह है, जिसके कारण वह चर्चा में बनी हुई हैं. हाल में ऐश्वर्या पुणे में एक इवेंट की हिस्सा बनी थीं. इस इंवेट में उन्हें सम्मानित किया गया.

ऐश्वर्या राय

उन्हें पुणे में बंट कम्युनिटी ने Woman Of Substance का खिताब दिया है. ऐश्वर्या ने दीप जला कर इंवेट का शुभारंभ किया और धन्यवाद भी अदा किया. बंट कम्युनिटी ने अपने नए भवन का उद्घाटन किया. यह कम्युनिटी कर्नाटक से हैं और इससे अभिषेक बच्चन और शिल्पा शेट्टी जैसे कई बॉलीवुड कलाकार जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः इन पर नहीं चला प्रिया प्रकाश के नैनों का जादू, SC में दाखिल की याचिका

इस इंवेट में ऐश्वर्या बहुत खूबसूरत लग रही थीं. इस इवेंट पर पिंक और गोल्डन लहंगे में नजर आईं.

ऐश्वर्या का लहंगा डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने डिजाइन किया है, जिसे ऐश्वर्या ने ग्रे दुपट्टा और गोल्डन ज्वैलरी के साथ पहना था.

यह भी पढ़ेंः बाली उम्र में जया ने शुरू किया था करियर, आज मना रहीं 70वां जन्मदिन

ऐश्वर्या, अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘फन्ने खां’ की तैयारियों में लगी हैं. इस फिल्म को अतुल मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव और दिव्या दत्ता भी होंगे. यह फिल्म इस साल 13 जुलाई को रिलीज होगी.

ऐश्वर्या ने साल 2016 में फिल्म ऐ दिल है मुश्किल से बॉलीवुड में कमबैक किया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या की बोल्डनेस ने काफी हैरान कर दिया था. ऐश ने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन भी दिए थे, जिसकी काफी चर्चा हुई थी.

LIVE TV