इन पर नहीं चला प्रिया प्रकाश के नैनों का जादू, SC में दाखिल की याचिका

मुंबईः इंटरनेट सेंशन प्रिया प्रकाश वॉरियर को आंख मटकाने की वजह से काफी सुर्खियां मिली. वह रातोंरात ही मशहूर हो गई. साथ ही सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या मिलियन में बढ़ गई. लेकिन यही आंख मटकाना उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गया है.

प्रिया प्रकाश

प्रिया के इस वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा है. इस वीडियो की वजह से उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका के अनुसार, फिल्म ‘उरु अदार लव’ के एक सीन में दिखाया गया कि प्रिया का विंक इस्लाम में हराम है. इसके खिलाफ हैदराबाद की दो पार्टिदयों ने मामला दर्ज कराया है.

ये पहली बार नहीं है, जब प्रिया के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले भी उनके खिलाफ शिकायत की जा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः बाली उम्र में जया ने शुरू किया था करियर, आज मना रहीं 70वां जन्मदिन

फरवरी में महाराष्ट्र के एक स्थानीय संगठन ने प्रिया की फिल्म ‘उरु अदार लव’ के एक गाने में मुस्लिमों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था. इसके निर्देशक ओमर लुलु के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी. यह शिकायत महाराष्ट्र के जिंसी पुलिस स्टेशन में हुई थी. प्रिया ने मलयालम फिल्म ‘उरु अदार लव’ के गाने को लेकर उठे विवाद के बाद उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की याचिका लगाई थी.

प्रिया ने अपने बचाव में कहा था कि गाना 40 साल पुराना है और अभी तक इस पर मुस्लिम समुदाय ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. अचानक से यह गाना किसी की भानवाओं को आहत नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ेंः जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- हो रहा है गर्व

हैदराबाद में कुछ युवकों ने गाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. साथ ही रजा एकेडमी ने बैन की मांग की थी. रजा एकेडमी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और सेंसर बोर्ड को लिखित में शिकायत की थी.

हरियाणा के फतेहाबाद शिक्षा विभाग ने फरमान जारी कर कहा कि ऐसे वीडियो स्कूलों में बच्चों को ना दिखाया जाएं.

LIVE TV