
बिहार के दनियावां प्रखंड अंतर्गत शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई ।

बिहार के दनियावां प्रखंड अंतर्गत शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ित नालंदा ज़िले के हिलसा थाना अंतर्गत रेड्डी मलामा गाँव के निवासी थे। वे त्रिवेणी संगम पर गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे। पटना के ज़िला मजिस्ट्रेट के अनुसार , यह दुर्घटना एक ऑटो-रिक्शा और एक भारी वाहन (हाइवा) की टक्कर के कारण हुई। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और घायलों का पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और एम्बुलेंस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। खबरों के अनुसार, हादसे में पाँच लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच ( पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक के साथ लगातार संपर्क में हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।