अफगानिस्तान में हवाई हमले, 10 आतंकवादी ढेर

काबुल| दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हुए एक हवाई हमले में आतंकवादी समूह तालिबान के लिए काम कर रहे एक न्यायाधीश और चिकित्सक सहित 10 की मौत हो गई।

काबुल, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हुए एक हवाई हमले में आतंकवादी समूह तालिबान के लिए काम कर रहे एक न्यायाधीश और चिकित्सक सहित 10 की मौत हो गई।   जिला प्रमुख हाजी लाला ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि अफगान वायु सेना ने बुधवार मयवंद जिले के बेंद-ए-तिमूर इलाके में हवाई हमला किया था क्योंकि तालिबान ने इलाके में हाल ही में स्थापिक नई चौकी पर हमला करने का प्रयास किया था।   इस दौरान आतंकवादियों के कब्जे वाले सैन्य सशस्त्र वाहन और एक हथियार डिपो भी नष्ट हो गया।

जिला प्रमुख हाजी लाला ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि अफगान वायु सेना ने बुधवार मयवंद जिले के बेंद-ए-तिमूर इलाके में हवाई हमला किया था क्योंकि तालिबान ने इलाके में हाल ही में स्थापिक नई चौकी पर हमला करने का प्रयास किया था।

यह भी पढ़े: कानपुर के एसपी सिटी सुरेन्द्र कुमार के किया आत्महत्या का प्रयास, ICU में भर्ती

इस दौरान आतंकवादियों के कब्जे वाले सैन्य सशस्त्र वाहन और एक हथियार डिपो भी नष्ट हो गया।

LIVE TV