राजधानी की आबोहवा में सुधार के बाद भी सांस लेना हानिकारक
लखनऊ। प्रदेश भर में बढ़ रहे स्मॉग के कहर को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश करवाने के बाद नवाबों की नगरी लखनऊ की हवा में थोड़ा सुधार हुआ है। सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से राजधानी की हवा में एक्यूआई का स्तर 308 रिकॉर्ड किया गया। रविवार को यह एक्यूआई रिकॉर्ड 45 अंक अधिक था। खास बात ये है कि इस कमी के बाद भी राजधानी की हवा सेहत के लिए खतरनाक है।
बाबा वीरेंद्र देव के आश्रम पर छापा, लड़कियों को बंधक बनाने का आरोप
सोमवार को लखनऊ के तीन क्षेत्रों लालबाग, अलीगंज और तालकटोरा में प्रदूषण का स्तर रिकॉर्ड किया गया। बहुत ख़राब कैटेगरी में बने हुए एक्यूआई की वजह से सूक्ष्मकण पीएम2।5 बताए गए हैं। इनके हवा में घुलने की वजह वाहनों का प्रदूषण और निर्माण कामों से उड़ने वाली धुल रोकने में लापरवाही बताई गई है।
रविवार को एक्यूआई 353 रिकॉर्ड किया गया था। इससे पता चला कि सोमवार को हवा में प्रदूषण का स्तर कम है।
गाजियाबाद-368
वाराणसी-350
वैष्णो देवी के लिए नया मार्ग खोलने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
आगरा-331
मुरादाबाद-320
लखनऊ-308