
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक नेता ने कर्नाटक में कहा कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े की जुबान काटने वाले को एक करोड़ रुपए देंगे।
एआईएमआईएम नेता और कलबुर्गी जिला पंचायत के पूर्व सदस्य गुरुशंत पट्टेदार ने कहा कि उन्होंने ‘इनाम’ घोषित किया है क्योंकि हेगड़े ने अपने एक बयान से दलितों, मुसलमानों, पिछड़े वर्गों और धर्मनिरपेक्ष लोगों को पीड़ा पहुंचाई।
अपने आप को वरिष्ठ दलित नेता बताने वाले पट्टेदार ने कहा, ‘‘हेगड़े के बयान के विरोध को लेकर मैं उनकी जुबान काटकर लाने वाले के लिए एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित कर रहा हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘हेगड़े की जुबान काटने वाले को मैं कितने का भी इनाम देने को तैयार हूं।’ केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने धर्मनिरपेक्ष लोगों का उपहास उड़ाने वाला बयान देकर एक और विवाद को जन्म दे दिया था। उन्होंने कहा था कि धर्मनिरपेक्ष लोग अपनी जड़ों से अनजान होते हैं। कर्नाटक से पांच बार के लोकसभा सदस्य हेगड़े ने कहा था कि एक नई परंपरा चलन में है, जिसमें लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं।
उन्होंने कहा था कि उन्हें ‘खुशी’ होगी अगर कोई यह दावा गर्व से करे कि वह मुस्लिम, ईसाई, लिंगायत, ब्राह्मण या हिंदू है। कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री हेगड़े ने कहा था, ‘मुझे खुशी होगी क्योंकि वह व्यक्ति अपनी रगों में बह रहे खून के बारे में जानता है। लेकिन मुझे यह नहीं पता कि उन्हें क्या कहकर बुलाया जाए जो खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं।’
The one who cuts off Ananthkumar Hegde's tongue and gets it to us, we will reward that person Rs.1 crore: Gurushant Pattedar, former Kalaburgi Zilla Panchayat member & AIMIM leader on Hegde's remarks about the constitution. pic.twitter.com/FfQWtkbKmr
— ANI (@ANI) December 26, 2017