AIIMS: जानलेवा हुई कोरोना की दूसरी लहर, जानिए इस पर क्या बोले डॉ गुलेरिया

देश लगातार कोरोना का कहर झेल रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर दिन पर दिन जानलेवा होती जा रही है। वहीं इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बेहद चिंताजनक है। इस बीच लोगों के मन में काफी सवाल उमड़ रहे हैं जिन्का जवाब देने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया सामने आए। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि वायरस के अलग-अलग म्यूटेशन का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। यूके और डबल वैरिएंट की वजह से मरीजों की मृत्यु में इजाफा भी हुआ है। इनके जरिए संक्रमण की गंभीरता का पता चलता है।

इसकी के साथ एम्स निदेशक डॉ गुलेरिया ने लोगों की चिंता को दूर करते हुए कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट पर वैक्सीन असरदार है। ऐसे में जरूरी है कि न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार वैक्सीन के पेटेंट पर एकाधिकार नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से हम काफी अधिक मात्रा में वैक्सीन का उत्पादन कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि इस वक्त में ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की आवश्यकता है। देश में संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए लोगों को सतर्क रहना पड़ेगा। वहीं सरकारों को भी स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार जल्द से जल्द देना होगा।

LIVE TV