कृषि मंत्री का विवादित बयान, राहुल को नेता मानने वाले लोग मंदबुद्धि

रिपोर्ट- अनुज अवस्थी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कृषि मंत्री और कांग्रेस से बीजेपी में आये सुबोध उनियाल ने राहुल गाँधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। सुबोध उनियाल ने कहा है की कोई मंद बुद्धि व्यक्ति ही राहुल गाँधी के नेतृत्व को स्वीकार करेगा। मंत्री ने चुटकी लेते हुए कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं पर कई तरह के वार किये।

कृषि मंत्री

कहते है राजनीति समय का खेल है जब सुबोध उनियाल कांग्रेस में हुआ करते थे तो कांग्रेस के गुण गाया करते थे अब चूँकि वो बीजेपी में आकर मंत्री बने है लिहाजा कांग्रेस ना केवल उन्हें  बुरी लगने लगी है बल्कि उनका मानना है की राहुल गाँधी के साथ कोई मन्दबुद्धि ही काम करेगा। उनियाल ने ये जवाब तब दिया जब पत्रकारों ने उनसे पूछा की कांग्रेस के पुराने मित्र दोबारा कांग्रेस में आ रहे है तब मंत्री ने ये बात कहीं।

यह भी पढ़े: गेहूं के बीजों का घोटाला करने वाले तीन अधिकारियों को पकड़ने के लिए टीम गठित

उन्होंने कहा कांग्रेस का कुनबा जितना बीते दिनों बिखरा है उतना वो जिंदगी भर नहीं समेट पाएंगे सुरवीर सजवाण के कांग्रेस में दुबरा जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की  कांग्रेस ने तलाक  शुदा पत्नी को दुबारा अगर अपना लिया है तो इसमें उन्होंने कुनबा बढ़ने जैसा क्या है।

सुबोध ने इतना सब कुछ बोल कर ये भी कह दिया की ये कांग्रेस के घर का मामला है अगर वहा चाक़ू छूरी चल भी रहे है तो इसमें वो क्या कर सकते है।

LIVE TV