भारत ने किया परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण
नई दिल्ली: भारत ने परमाणु क्षमता संपन्न स्वदेशी अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. भारतीय सेना के स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड ने ओडिशा तट से सटे अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह 8.30 बजे इस मिसाइल का टेस्ट किया गया.
अग्नि-1 मिसाइल स्वदेशी तकनीक से विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु क्षमता सक्षम मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता सात सौ किलोमीटर है. 15 मीटर लंबी और 12 टन वजनी यह मिसाइल एक क्विंटल भार के पारंपरिक और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है. मिसाइल को रेल और सड़क दोनों तरह के मोबाइल लॉन्चर्स से छोड़ा जा सकता है.
यह एक ठोस रॉकेट प्रणोदक प्रणाली निर्देशित मिसाइल है और यह विशेष नेविगेशन प्रणाली से युक्त है. यह प्रणाली सुनिश्चित करती है कि मिसाइल अत्यधिक सटीकता के साथ अपने लक्ष्य पर पहुंचे. पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल की जा चुकी इस मिसाइल ने मारक दूरी, सटीकता और घातकता के मामले में खुद को साबित किया है.
अग्नि-1 को एडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरेटरी (एएसएल) ने रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) और अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) के सहयोग से विकसित किया है. मिसाइल को भारत डायनामिक्स लिमिटेड, हैदराबाद ने समेकित किया है. एएसएल मिसाइल विकसित करने वाली डीआरडीओ की प्रमुख प्रयोगशाला है.