
लखनऊ: कैराना लोकसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. चुनाव आयोग ने 73 बूथों पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है. सोमवार को देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. इस दौरान काई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आई थीं.
चुनाव आयोग के अनुसार VVPAT की खराबी के कारण 73 बूथों पर 30 मई को दोबारा मतदान होगा. नकुड़ की 23, गंगोह की 45, थाना भवन की 1, शामली की 4 पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान होगा.
यह भी पढ़ें : विवाहित महिला ने वायु सेना के जवान पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
बता दें कि उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट 54 फीसदी और नूरपुर विधानसभा सीट पर 61 फीसदी मतदान हुआ था. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू ने बताया था कि वोटिंग के दौरान करीब 384 स्थानों पर वीवीपैट खराब होने की शिकायतें मिली थीं, जिन्हें बदल कर सुचारू रूप से वोटिंग कराई गई थी.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ऐतिहासिक फैसला, हिंदू महिलाओं को मिला बड़ा अधिकार
ईवीएम गड़बड़ी की शिकायतों के बीच वेंकटेश्वरलू ने कहा था, ‘मैं राजनीतिक पार्टियों को आश्वासन देना चाहता हूं कि गड़बड़ ईवीएम मशीनें बदली जा रही हैं. अगर किसी वजह से वे बदल नहीं पाती हैं तो हम पुनर्मतदान का आदेश देने में हिचकिचाएंगे नहीं.’
EVM में खराबी को लेकर विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया.