पाकिस्तान में ऐतिहासिक फैसला, हिंदू महिलाओं को मिला बड़ा अधिकार
कराची। पाकिस्तान में सिंध प्रांत की विधानसभा ने एक ऐतिहासिक फैसले पर अपनी मुहर लगा दी। इस फैसले को पाकिस्तान में रह रही हिंदू महिलाओं के लिए एक प्रभावी कदम माना जा रहा है। इसके तहत अब यहां हिंदू तलाकशुदा और विधवा महिलाएं दूसरी शादी कर पाने का हक़ ले पाएंगी। बता दें इससे पहले हिंदू महिलाओं को दोबारा शादी करने की इजाज़त नहीं थी।
टेलीकॉम में उतरे रामदेव, सिर्फ 144 में पेट भर बातें और जिंदगीभर का ठेका एकदम Free
खबरों के मुताबिक़ मुस्लिम लीग के नंद कुमार गोकलानी ने इस बिल को असेंबली में पेश किया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में खास तौर से विधवा महिलाओं को रूढ़िवादी रीति रिवाज दोबारा विवाह करने की अनुमति नहीं देते थे।
इस कानून के बनने के बाद विधवा महिलाओं को शादी करने का अधिकार मिलेगा। वहीं सिंध के कानून मंत्री ने कहा कि बिल सर्वसम्मति से पास हुआ।
उपचुनाव : सैकड़ों EVM मशीन खराब, EC ने खारिज की शिकायत
गौरतलब है कि पाकिस्तान में हिंदू आबादी का अधिकांश हिस्सा सिंध प्रांत में रहता है, जिसमें हैदराबाद, सुक्कर और कराची के कुछ क्षेत्र शामिल हैं।
संशोधित विधेयक में बहुविवाह पर भी रोक लगाई गई है, इसके मुताबिक पति-पत्नी अगर अलग रह रहे हैं और उनमें तलाक नहीं हुआ है तो वह दूसरा विवाह नहीं कर सकते।
कोई अगर इस विधेयक के बाद अपने पार्टनर से झूठ बोलकर दूसरी शादी करता या करती है तो उसे 6 महीने की कैद और 5 हजार रुपए जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है।
इस कानून के मुताबिक शादी के लिए लड़का-लड़की की उम्र 18 साल होना चाहिए। गौरतलब है कि सिंध प्रांत में अल्पसंख्यकों में 18 साल से पहले ही शादी करने के कई मामले सामने आए हैं। जिसे रोकने के लिए सरकार ने कानून में बदलाव किए हैं।
ध्यान रहे, हिंदू महिलाएं पति की मृत्यु के 6 महीने बाद दूसरी शादी कर सकती हैं। इसके अलावा हिंदू महिलाएं शादी खत्म करने के लिए याचिका भी दे सकती हैं।
इससे पहले अल्पसंख्यक महिलाओं, विधवाओं और तलाकशुदा को कानूनी रूप से दूसरा विवाह करने की अनुमति नहीं थी।
बता दें दो साल पहले सिंध प्रांत की विधानसभा ने हिंदू विवाह कानून (2016) भी पारित किया था। इसके तहत प्रांत में रह रहे 30 लाख से ज़्यादा हिंदू समुदाय के लोगों को विवाह पंजीकरण आदि से संबंधित हक दिए गए थे।
देखें वीडियो :-