कुत्तों के बाद अब घोड़ो और खच्चरों पर आफत, दिए जा रहे मौत के इंजेक्शन

रिपोर्ट- रीता सिंह

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में  ग्लेंडर्स नामक खतरनाक बीमारी ने दस्तक दे दी ओर आठ घोड़ो ओर खच्चर में ग्लैडर्स की पुष्टि होने बाद  जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है और शासन से घोड़ी को मारने के आदेशो के बाद  आठ खच्चर ओर घोड़ो को जहर का इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुलाया गया है। पूरे जनपद में 3 हजार से ज्यादा अशव प्रजाति के जानवर है जिनमे से 117 के नमूने अभी तक लिए गए है। इसके साथ ही पूरे बागपत जिले को कण्ट्रोल एरिया घोषित कर दिया गया है जिससे घोड़ो के आवागमन घुड़दौड़ और पशु मेलो में भी घोड़ो पर पाबंदी रहेगी ।

जहर का इंजेक्शन

दरअसल बागपत जनपद में काफी संख्या में ईंट भट्ठे है जिन पर 2 हजार के करीब खच्चर है जबकि कुछ घोड़े है जो यातायात के लिए ही है। जिस आधार पर इस वक्त 3 हजार  से ज्यादा अश्व प्रजातियों के पशु है। लेकिन इन दिनों इन पशुओं की वजह से जिला प्रशासन में हड़कंप मंचा हुआ है। प्रजाति में फैली ग्लेंडर्स नामक घातक बीमारी जिसके मिलने पर 8 घोड़ो को पशुचिक्तिसा विभाग द्वारा मौत को नींद सुलाया गया।

यह भी पढ़े: पुलिस के मास्टर प्लान में फंसा हिस्ट्रीशीटर, हत्या को समझता था खेल

क्षेत्र के एक शख्स ईट भट्टे पर रहकर निकासी का काम करता है कुछ दिन पहले उसका खच्चर अचानक से बीमार हो गई जिसके बाद उसने खच्चर को पशु चिकित्सको को दिखाया तो डॉक्टर को खच्चर  में घातक बिमारी के लक्षण दिखे जिसके बाद चिकित्सको की टीम ने घोड़ी का एक नमूना भरकर केंद्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार लेब में भेजा  तो खच्चर  में घातक बिमारी ग्लेंडर्स के लक्षण पाये गए जिसकी रिपोर्ट बागपत के अधिकारियो ने शासन को भेजी है।

LIVE TV