UP ATS में बगावत, राजेश साहनी की मौत के बाद इंस्पेक्टर ने कर दिया बड़ा ‘खेल’

लखनऊ: यूपी एटीएस के अधिकारी राजेश साहनी के निधन की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पाई थी कि विभाग में बगावत शुरू हो गई है. एटीएस के आईजी असीम अरुण से नाराज होकर एक इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा ने डीजीपी को अपना इस्तीफा भेजा है. उनका आरोप है कि राजेश साहनी आईजी असीम अरुण की प्रताड़ना का शिकार थे.

राजेश साहनी

यतीन्द्र शर्मा ने अपने इस्तीफे का कारण असीम अरुण के तानाशाही भरे व्यवहार को बताया है. उन्होंने लिखा है कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए असीम और उनका पक्ष लेने वाले अधिकारी जिम्मेदार होंगे. इस घटना से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: करारी हार के बाद लोकसभा में बिगड़ेगी भाजपा की सेहत? एक क्लिक में जानें गणित

राजेश साहनी के निधन के बाद हुई पीपीएस एसोसिएशन मीटिंग में कई फैसले लिए गए हैं. मीटिंग में राजेश साहनी को गोली लगने के बाद तुरंत अस्पताल नहीं ले जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है.

पीपीएस एसोसिएशन ने सीबीआई जांच की मांग की थी. इस पर आलाधिकारियों के साथ बैठक में विचार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच का फैसला लिया है. इससे संबंधित आज एक प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेज दिया जाएगा. साहनी के मोबाइल से छेड़छाड़ की आशंका के बीच जांच की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें: गठबंधन के आगे नतमस्तक भाजपा, कैराना में RLD तो नूरपुर में सपा को बढ़त

राजेश साहनी की मौत के चौबीस घंटे के भीतर ही मौत पर गंभीर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सबके जहन मे एक ही सवाल है कि शांत और सुलझे दिल वाले राजेश ने आखिर आत्महत्या क्यों की.

LIVE TV