
नई दिल्ली। डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। जी हां, ये खबर है एक चोर की बल्कि कहें कि एक मुर्ख चोर की। जिसके हाथ करोड़ो का सामान तो लगा पर अपनी मूर्खता के वजह से वा उसे हासिल करने में असफल रहा।
दरअसल एक बार से चोर ने वोदका की बोतल चुरा ली। लेकिन कुछ ही देर बाद यह बोतल एक फैक्ट्री में पाई गई जोकि पूरी तरह से खाली थी। वोदका की बोतलखाली होने के बावजूद बार मालिक को खाली बोतल पाने की बेहद खुशी हुई।
अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर यह खाली बोतल इतनी किमती क्यों है? तो चलिए बिना देरी किए बताते हैं इस खास बोतल का राज। दरअसल इस बोतल में सोना-चांदी और हीरे जड़े हुए थे।
यह भी पढ़ें-जमकर पी शराब और नशे में घूम डाले तीन देश, किराया देख शुरू हुआ ‘हैंगओवर’
चोर ने वोदका पीने के बाद बोतल को बेकार समझकर फेंक दिया था। इस बोतल की कीमत लगभग आठ करोड़ रुपये है।
खबरों के मुताबिक चोरी हुई वोदका की बोतल रुस्सो बाल्तिक है। रूस की कार निर्माता कंपनी रूस्सो-बाल्तिक ने कंपनी के सौ साल पूरे होने की खुशी में यह बोतल बनाई थी। बोतल के सामने का हिस्सा लेदर से बनाया गया है। इसमें रूस्सो-बाल्टिक कारों में इस्तेमाल होने वाले रेडिएटर गार्ड की एक नकल भी बनाई गई है। बोतल के ढक्कन को रशियन इंपीरियल ईगल की तरह बनाया गया है। इसे सोने, चांदी और हीरों से सजाया गया है।
यह भी पढ़ें-ये है दुनिया की सबसे महंगी दवा, फायदे हैरान करने वाले
वहीं आठ करोड़ की बोतल वापिस मिलने पर बार के मालिक ब्रायन इंग्बर्ग ने कहा कि उन्हें वोदका ने बचा लिया। चोर शराब की तलाश में आया था। उसने वोदका चुराई और पीकर बोतल फेंक दी। शायद उसे इसकी कीमत नहीं पता थी, लेकिन बोतल वापिस पाना हमारे लिए राहत की बात है।