पीएम के लखनऊ दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी ने पुलिस प्रशासन को दिए कड़े निर्देश

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय लखनऊ दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। आज रिज़र्व पुलिस लाइन्स स्तिथ संगोष्ठी सदन में पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एडीजी सिक्योरिटी विजय कुमार, लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की जिसमे तमाम जनपदों के सीओ, एसपी मौजूद रहे। वही एडीजी ने PM विजिट को लेकर सुरक्षा बाबत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

adg

इस मौके पर एडीजी सिक्योरिटी विजय कुमार ने कहा कि पीएम मोदी एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे उसकी पूरी व्यवस्था की गई है। शहीद पथ सबसे ज्यादा संवेदनशील स्थल में है वहां पर एक्सट्रा सुरक्षा पुख्ता की गई है। जहां कार्यक्रम हो रहा है वहां सीमित लोग रहेंगे उसके चारों ओर बाहर से सुरक्षा पुख्ता की गई है और अंदर की भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। आने जाने का रुट सबसे महत्वपूर्ण है एयरपोर्ट की अंदर से लेकर बाहर तक पुख्ता सुरक्षा की गई है स्थानीय पुलिस को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: जिलाधिकारी के इस कदम ने भू-माफियाओं की उम्मीदों पर फेर दिया पानी, सपा नेता भी आये घेरे में!

एयरपोर्ट से शहीद पथ तक चढ़ने उतरने के दौरान ट्राफिक कुछ बाधित रहेगा। लोगों को आदेश दिया गया है कि इस दौरान वहां पर वो ना जाए अधिकारियों ने निर्देश जारी किए ताकि लोगों को भी असुविधा ना हो। ट्रैफिक व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है। एंबुलेंस के लिए एक्सट्रा मूवमेंट की व्यवस्था की गई है। आम पब्लिक से अपील है PM विजिट के दौरान बाधा ना बने और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सहयोग करें

LIVE TV