कास्‍टिंग काउच से तंग आकर एक्‍ट्रेस ने बीच सड़क पर उतारे कपड़े, केस दर्ज

मुंबई। गलैमर इंडस्‍ट्री और कास्‍टिंग काउच का पुरना नाता है। पिछले काफी समय से #MeToo कैमपेन में भी कास्‍टिंग काउच को लेकर कई किस्‍से सामने आए। इसे लेकर हमेशा से खुलासे होते रहे हैं। हर बार फर्क सिर्फ इतना होता है कि खुलासा करने वालों का चेहरा, नाम, आरोपी और तरीका बदला हुआ रहता है। हाल ही में तेलुगू एक्‍ट्रेस श्रीरेड्डी ने जिस तरह आपने साथ हुए कास्‍टिंग काउच को मीडिया के सामने रखा उसने लोगों के होश उड़ा दिए।

कास्‍टिंग काउच

इंडस्‍ट्री में कई कास्‍टिंग काउच का शिकार हो चुकीं श्रीरेड्डी ने बीते दिन सरेआम कपड़े उतार अपना गुस्‍सा जाहिर किया। उन्‍होंने शनिवार को हैदराबाद में फिल्‍म चैंबर के बाहर रोष प्रदर्शन करने के लिए एक एक करके कपड़े उतारने शुरू कर दिया।

इस दौरन टॉपलेस होकर श्रीरेड्डी ने बताया कि उनके साथ एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार यौन शोषण हो चुका है। उनके साथ यह यौन शोषण करने वाले इंडस्‍ट्री के बड़े फिल्म डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर शामिल थे। कई बार तो उनसे उनकी न्‍यूड तस्‍वीरें और वीडियो तक मांगे गए। रोल पाने के लिए उन्‍होंने ऐसा किया भी। उनके वीडियो देखे भी गए लेकिन उनसे किए गए वादे अधूरे ही रह गए।

श्रीरेड्डी के मुतबिक उन्हें बोला गया था कि यदि वह ऐसा करेंगी तो उन्हें मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) की सदस्यता दी जाएगी। लेकिन सबकुछ करने के बावजूद उन्‍हें सदस्‍यता नहीं दी गई। अंत में तंग आकर बात सामने रखने का श्रीरेड्डी को यही तरीका समझ में आया।

श्रीरेड्डी ने अपनीबात सामने रखने का जो तरीका अपनाया वो उनपर ही भारी पड़ गया। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज को गई है। इसपर पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘हमने अभिनेत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत एक मामला दर्ज किया है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।’

यह भी पढ़ें: कास्‍टिंग काउच का ‘सच’ छिपाना ‘अय्यारी’ की एक्‍ट्रेस को पड़ा भारी

इसके अलवा बता दें, कुछ दिन पहले ही रकुल प्रीत के जब साउथ फिल्म इंडस्‍ट्री में कास्‍टिंग काउच के न होने की बात की थी तब श्रीरेड्डी और मधुलता ने ही उनकी बात का विरोध किया था। एक बयान में रकुल ने माना था कि साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी चीज मौजूद ही नहीं है। उनके इस बयान पर श्रीरेड्डी और माधवी लता जैसी एक्‍ट्रेस के मुताबिक र‍कुल झूठ बोल रही हैं। माधवी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि उन्‍हें सच को दबाने के बजाए इसे सबके सामने लाना चाहिए। झूठ बोलने की बजाय उन्‍हें न्‍यू कमर्स के लिए जागरुकता फैलानी चाहिए।

कास्‍टिंग काउच

कास्‍टिंग काउच

कास्‍टिंग काउच

LIVE TV