अभिनेत्री काजोल ने लिया DDLJ की सफलता का श्रेय

मुंबई| बॉलीवुड सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की अभिनेत्री अभिनेत्री काजोल का कहना की फिल्म सफलता का श्रेय सिर्फ मुझे। दरअसल अभिनेत्री काजोल का कहना है कि भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की सफलता का श्रेय न तो सुपरहिट अभिनेता शाहरुख, न निर्देशक आदित्य चोपड़ा या न वह खुद ले सकती हैं।

ddlj

ये बात उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ के प्रचार के दौरान गुरुवार को काजोल ने यह बात कही।

ये भी पढ़ें:-टीवी के लोकप्रिय होस्ट ने अपनी बीवी को कहा: मेरी पत्नी, मेरी हीरो

काजोल से पूछने पर कि क्या इस फिल्म का रीमेक संभव है। इस पर काजोल ने कहा, “मुझे लगता है कि इस फिल्म का रीमेक नहीं बनाया जा सकता।”

उन्होंने कहा, “यहां तक की उस समय में हमें नहीं पता था कि हमारी यह फिल्म अच्छी है या बुरी। ईमानदारी से कहूं तो हमने सिर्फ इस फिल्म में काम किया और यह रिलीज हुई।”

ddlj

उन्होंने कहा, “लेकिन इस फिल्म की सफलता इसलिए इतनी बड़ी थी क्योंकि लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया था और वे इसे दूसरे ही स्तर पर ले गए थे।”

उन्होंने कहा, “हम ऐसे लोगों से भी मिले, जिन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद शादी की और यह फिल्म उनकी अगली पीढ़ी ने भी देखी। इसलिए शाहरुख, आदि या अमरीश (पुरी) या मैं हम में से किसी को भी इसका श्रेय नहीं जाता।”

ddlj

फिल्म  ‘हेलीकॉप्टर ईला’ में काजोल अकेली मां और महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका में हैं। यह फिल्म अजय देवगन और पेन इंडिया लिमिटेड के जयंतीलाल गाडा द्वारा सह-निर्मित है।  इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन अभिनेत्री के बेटे के किरदार में हैं।

वहीं ऋषि कपूर, प्रीति जिंटा और काजोल की बहन तनिशा मुखर्जी ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

 

LIVE TV