मलयालम एक्टर अजीत का निधन, 500 फिल्मों में कर चुके हैं एक्टिंग

कोच्चि:  नकारात्मक भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले मलयालम फिल्मों के अभिनेता अजित का गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अजित (56) को 10 दिन पहले स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अभिनेता अजित

उन्होंने अपने तीन दशक के करियर में लगभग 500 फिल्मों में अभिनय किया। इनमें मलयालम फिल्मों के अलावा कुछ तमिल और हिंदी फिल्में भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः सुनील ने किया इशारा, कपिल शर्मा के साथ फिर लगाएंगे ठहाके

उन्होंने मशहूर मलयाली निर्देशक पद्मराजन की वर्ष 1984 की फिल्म ‘परनु परनु परनु’ के साथ करियर की शुरुआत की थी।

मोहनलाल अभिनीत अत्यधिक सफल फिल्म ‘इरुपथम नूताण्डु’ (1987) में अपने निभाए किरदार की बदौलत उन्हें मलयालम फिल्म उद्योग के स्थायी खलनायक के रूप में जाना जाने लगा। इसके बाद से नकारात्मक भूमिकाओं के लिए वह पहली पसंद बन गए।

अजीत के पार्थिव शरीर को कोल्लम ले जाया जाएगा, जहां आज ही उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।

LIVE TV