अभिलाषा गुप्ता बीजेपी की इलाहाबाद से महापौर प्रत्याशी घोषित

अभिलाषा गुप्तालखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को इलाहाबाद से निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया है। अभिलाषा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी की पत्नी हैं।

यह भी पढ़ें:- सपा के विकास कार्यों पर रोक लगाकर भाजपा मना रही सफलता का जश्न : राजेंद्र चौधरी

इलाहाबाद महापौर के टिकट को लेकर भाजपा के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ महेंद्र नाथ पांडेय ने सोमवार को अभिलाषा गुप्ता के नाम की घोषणा की। अभिलाषा के अलावा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के परिवार के भी एक बड़े दावेदार थे।

इससे पहले, रविवार को आठ उम्मीदवार घोषित किए गए, जबकि उसके पहले पांच उम्मीदवार घोषित किए गए थे। अब तक घोषित उम्मीदवारों में वाराणसी-मृदुला जायसवाल, अलीगढ़-डा़ॅ राजीव अग्रवाल, लखनऊ -संयुक्ता भाटिया, मथुरा-डॉ़ मुकेश आर्य बंधु, झांसी-रामतीर्थ सिंघल, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, सहारनपुर-संजीव वालिया, गाजियाबाद-आशा शर्मा, गोरखपुर-सीताराम जायसवाल, मेरठ-कांता कर्दम, आगरा-नवीन जैन, कानपुर-प्रमिला पांडेय, अयोध्या- ऋषिकेश उपाध्याय और इलाहाबाद से अभिलाषा गुप्ता प्रत्याशी घोषित हैं।

यह भी पढ़ें:-नहीं खत्म हुई सपा में कलह, बेटे ने काटा पिता की करीबी का टिकट

भाजपा ने महापौर के अब तक 14 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। अब भी दो नाम की घोषणा बाकी है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV