अब्‍बास अंसारी ने मऊ न्‍यायालय में किया आत्‍मसमर्पण, तीन महीने से था फरार

यूपी के मऊ जिला न्‍यायालय में शुक्रवार की दोपहर फरार चल रहे मऊ सदर विधायक और मुख्‍तार अंसारी के बेटे अब्‍बास अंसारी ने आत्‍मसमर्पण कर दिया। लंबे समय से पुलिस को उनकी तलाश थी।अब्बास अंसारी मऊ के एमपी एमएलए श्वेता चौधरी की कोर्ट में हाजिर हुए है। जानकारी के मुताबिक अभी कोर्ट के अंदर कार्रवाई चल रही है। अब्बास अंसारी के साथ ही मंसूर और उमर अंसारी ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। उनके आत्‍मसमर्पण की जानकारी होने के बाद परिसर में काफी गहमागहमी मच गई है।

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बतौर सुभासपा प्रत्याशी मऊ सदर सीट पर प्रचार के दौरान हेट स्पीच देने के मामले में सदर विधायक अब्बास अंसारी सहित तीन वांछित आरोपितों ने एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। उक्त आरोपियों की तरफ से आत्म समर्पण व जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए एम पी एम एल ए मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया और उन्हें जमानत व मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। इस मामले में चार्जशीट अदालत में दाखिल हो चुकी है। 

तीक अहमद ने सीएम योगी की तारीफों के बांधे पुल, क्या बुलडोजर पर सवार होगा माफिया ?

LIVE TV