अतीक अहमद ने सीएम योगी की तारीफों के बांधे पुल, क्या बुलडोजर पर सवार होगा माफिया ?

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज से लखनऊ आए माफिया अतीक अहमद के सुर गुरुवार को बदले हुए से नजर आए, जहां कार्रवाई प्रयागराज और लखनऊ पुलिस ने संयुक्त रूप से की। फूलपुर से पूर्व सांसद अतीक की अब तक एक हजार करोड़ की संपत्ति प्रयागराज पुलिस जब्त कर चुकी है।

माफिया अतीक अहमद विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उस पर आरोप तय होने हैं। इसके लिए वह भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ पहुंचा। मीडिया से बातचीत में उसने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की और कहा कि योगी जी, बहुत ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री हैं।

अतीक को कल रात ही लखनऊ लाया गया है। वह गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। राजू पाल बसपा विधायक थे जिनकी प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। मामले की सुनवाई सीबीआई एंटी करप्शन स्पेशल कोर्ट में होगी।

LIVE TV