कठुआ गैंगरेप से आहत मेनका गांधी, अब रेप के आरोपियों को दिलाएंगी फांसी!

नई दिल्ली: कठुआ  गैंगरेप केस जैसे मामलों में  कठोर सजा देने की मांग के लिए केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सरकार के सामने एक प्रस्ताव पेश करेंगी। महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी का कहना है कि सरकार पॉक्सो ऐक्ट में संशोधन करने के लिए कैबिनेट की बैठक में  प्रस्‍ताव लाएगी। अगर यह संशोधन पास हुआ तो 12 साल से कम उम्र की बच्ची से रेप के मामले में मौत की सज़ा का प्रावधान रखा जाएगा। अभी तक पॉस्‍को एक्ट के सेक्शन 3,4 और 6 के मुताबिक़ रेप पर 10 से लेकर उम्र कैद की सज़ा का प्रावधान है।

मेनका गांधी

मेनका गांधी का कहना है कि मैं इस घटना से बहुत दुखी हूँ और इस मामले में सजा सख्त करने के लिए मेरा मंत्रालय कैबिनेट नोट की बैठक में पास्को एक्ट के संशोधन का प्रस्ताव रखेगा। इस संशोधन के अनुसार 12 साल य उससे कम उम्र की लड़की के साथ रेप करने पर मृत्यु दंड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ हो रही ऐसी घटना से मैं दुखी हूँ।

यह भी पढ़े: आसिफा के बलात्कारियों के पक्ष में उतरे BJP के मंत्री, परिवार ने छोड़ा गांव!

गौरतलब हैं कि कठुआ में आठ साल की बच्‍ची का 10 जनवरी को अपहरण किया गया था। बच्ची को नशे में रखकर उसके साथ कई दिन तक गैंगरेप किया गया, और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी। चार्जशीट के मुताबिक, उसका सिर पत्थर से कुचले जाने से ठीक पहले पुलिस अधिकारियों में से एक ने हत्यारे से कुछ देर रुकने के लिए कहा, ताकि वह एक बार और बच्ची के साथ रेप कर सके।

यह भी पढ़े: बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रियंका और राहुल, कहा – बस अब और नहीं

बच्ची का शव 17 जनवरी को जंगलों से बरामद हुआ। जब उसकी बिरादरी और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, दो पुलिस वालों ने सबूतों से छेड़छाड़ कर आरोपी की मदद करने की कोशिश की। सरकार ने भी कोई विशेष कार्रवाही नहीं की थी। लेकिन राष्ट्रीय मुद्दा बनने के बाद अब इस मामलें को लेकर लोग सड़को पर उतर चुके हैं, कल राहुल गांधी ने भी इसके विरोध में इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला था।

 

LIVE TV