हिरासत में लिए गए संजय सिंह, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक

तिरंगा संकल्प यात्रा का नेतृत्व करने के लिए वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कमिश्नरेट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उन्हें गुरुवार की सुबह भेल स्थित गणेशपुर तरना के पास एयरपोर्ट रोड से काफिले को रोककर हिरासत में लिया।

Image

इस दैरान संजय सिंह और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई है। वह बार-बार पुलिस से उस आदेश की प्रति मांग रहे थे जिसके आधार पर पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में हर पार्टी रैली कर रही है। किसी को भी आने से नहीं रोका गया। मुझे किस कानून के तहत रोका जा रहा है। मैं कहां जा रहा हूं, किसी काम से आया हूं, इससे पुलिस को कोई मतलब नहीं होना चाहिए। 

बता दें कि संजय सिंह कचहरी से लहुराबीर के बीच तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करने बनारस पहुंचे थे। हालांकि इस यात्रा को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं मिली थी। बावजूद इसके संजय सिंह अपने पार्टी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने की तैयारी में जुटे थे। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने संजय सिंह को हिरासत में लिया है।

LIVE TV