…तो क्या बनारस से हार जायेंगे पीएम मोदी, आप नेता के आंकड़े तो कुछ ऐसा ही कर रहे संकेत

मनोज चतुर्वेदी

बलिया बनारस से बलिया पद यात्रा करने पहुंचे आप नेता संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री को चुनाव हारते देखा है। लिहाजा, महागठबंधन मजबूती से सामने आये तो पीएम मोदी बनारस से चुनाव हार सकते है।

संजय सिंह

वहीँ पंजाब में ड्रग्स के बढ़ते कारोबार और बर्बाद होते युवाओं के मामले में कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और मजीठिया डग्स के सबसे बड़े सौदागर और सरगना है। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने दावा किया है कि यूपी में महागठबंधन मजबूती से चुनाव लड़े, तो बनारस सीट से मोदी को हार का सामना करना पडेगा।

इसी मसले पर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भाजपा की परम्परागत सीट हार गए और आपातकाल के दौरान राजनारायण ने भी रायबरेली सीट से इंदिरा गांधी को हराया था। देश में प्रधानमंत्री चुनाव हार सकते हैं। ये हमने लोक्तन्त्र में कई बार देखा है।

संजय सिंह से जब पूछा गया कि क्या 2019 में केजरीवाल, मोदी को वाराणसी सीट से चुनौती देंगे। तो सवाल का जबाब देने से आप नेता कतराते नज़र आये और कहा कि पार्टी ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है। पर राजनीति में कुछ भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- आखिर दो बच्चियों के साथ मां ने क्यों लगाई खुदको आग, मामले में उलझी पुलिस

वहीँ महागठबंधन में शामिल होने पर कहा कि अभी पार्टी ने कोई भी औपचारिक फैसला नहीं किया है।

पंजाब में ड्रग्स के बढ़ते कारोबार और बर्बाद होते युवाओं के मुद्दे पर कहा कि पंजाब में चाचा भतीजे की जोड़ी ने पंजाब को बर्बाद कर रखा है। चाचा कैप्टन अमरिंदर सिंह तो भतीजा विक्रम मजीठिया को बताया।

यह भी पढ़ें:- मंदिर में रखी मूर्तियों के साथ तोड़फोड़, आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचा पुलिस महकमा

आप नेता ने दावा किया की ये दोनों जबतक पंजाब की राजनीति में सक्रीय रहेंगे तब तक पंजाब से ड्रग्स बंद नहीं होगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV