सीक्रेट सुपरस्टार का नया गाना ‘सेक्सी बलिए’ लॉन्च, दिखा आमिर का अतरंगी अंदाज
मुंबई। फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का नया गाना ‘सेक्सी बलिए’ लॉन्च हुआ है। सेक्सी बलिए फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का छठा गाना है। इस गाने सोशल मीडिया पर जी स्टूडियोज के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है।
सेक्सी बलिए को मीका सिंह ने गाया है। गाने का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है। अबतक फिल्म के कई गाने लॉन्च हो चुके हैं। फिल्म के शुरुआती सभी गानों को ज़ायरा वसीम पर फिलमाया गया था। वहीं इस गाने को आमिर खान पर फिल्माया गया है।
फिल्म के तकरीबन सभी गानों को मेघना मिश्रा ने गाया था। उन सभी गानों को जायरा पर फिल्माया गया था। नए गाने को मीका ने गाया है। फिल्म के एक गाने ‘आई विल मिस यू’ को मेघना को कुशाल चोकशी ने गाया था। सभी गानों का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया और बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं खत्म हो रहा इत्तेफाक के पोस्टर रिलीज का सिलसिला
इसके अलावा फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर को भी आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। साथ ही फिल्म के कुछ पोस्टर्स भी सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले अक्षय ने दिया होली गिफ्ट, सब पर चढ़ेगा रंग
अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार्स’ में जायरा वसीम, मेहर विज, फारुख जफ्फर, राज अर्जुन, तीर्थ शर्मा और आमिर खान लीड रोल में हैं। फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार इस साल दीवाली के मौके पर 19 अक्टूबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
#SexyBaliye @aamir_khan is here from @SecretSuperstr @ZeeStudios_ . Watch this crazy song from #SecretSuperstar https://t.co/HsKDgovca7 pic.twitter.com/VkSy7ndSO4
— FilmyCurry (@FilmyCurry) October 11, 2017
https://youtu.be/-2VZsMrWbag?t=21