अब तो लगता है आदित्यनाथ जी की चौकी प्रभारी भी नहीं सुनता : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की ओर से एक बार फिर किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज हुए केस को लेकर सरकार पर हमला बोला गया। उन्होंने यह हमला अपने एक ट्वीट के जरिए बोला है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अब तो लगता है कि उनकी(सीएम योगी आदित्यनाथ की) चौकी प्रभारी भी नहीं सुनता है। एक बार फिर पराली के नाम पर किसानों को जेल भेजा गया है।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से साफतौर पर कहा गया था कि पराली जलाने की कार्यवाही में किसानों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार या उत्पीड़न न हो। उन्होंने कहा था कि पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को अवगत करवाया जाए और पराली के उपयोग के नवीन प्रयोगों को बढ़ावा दिया जाए। हालांकि सीएम के इस आदेश के बाद भी फतेहपुर में किसानों पर पराली जलाने को लेकर कार्रवाई की बात सामने आई थी। जिसके बाद आप सांसद की ओर से सरकार पर हमला बोला गया। आप सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा “आदित्यनाथ जी ने कहा “किसानो को जेल नही भेजा जायेगा” अब तो लगता है उनकी चौकी प्रभारी भी नहीं सुनता फ़तेहपुर में 8 किसानो को पराली के नाम पर फिर जेल भेज दिया।”

आम आदमी पार्टी की ओर से किया गया यह ट्वीट
संजय सिंह के इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से लिखा गया कि, “अभी तक तो लखनऊ के पूर्व मेयर, अब के उपमुख्यमंत्री के बारे में सुनते थे कि उनका चपरासी भी उनकी नहीं सुनता, अब उस लिस्ट में @myogiadityanath जी का नाम भी जुड़ गया है..
आलम यह है कि, एक चौकी प्रभारी के आगे भी मुख्यमंत्री का निर्देश नहीं चल रहा और किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है।”

क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि फतेहपुर जिला प्रशासन की ओर से पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले किसानों पर कार्रवाई की बात सामने आई थी। जिले के अलग-अलग थानों में 84 किसानों की पहचान होने के बाद 22 किसानों के खिलाफ मौके पर पहुंचकर जुर्माना लगाया गया था। जबकि 62 किसानों के खिलाफ केस दर्ज किये जाने की बात सामने आई थी। इतना ही नहीं 8 किसानों को जेल भी भेजा गया था। जिसके बाद इस मसले को लेकर आप आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला।

LIVE TV