‘आधार’ ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, पकड़ा गया हत्यारा

नई दिल्ली। बुलंदशहर में दो दिन पहली हुई घटना की गुत्थी सुलझ गई है। घर के अंदर जिंदा जलाकर मार दी गईं दो बहनों के हत्यारों का पता चल चुका है। हैरानी की बात तो ये है कि हत्यारे की खोज आधार कार्ड के वजह से हो पाई है।

आधार

पुलिस के मुताबिक, मृत बहनों में से एक 23 वर्षीय शीलू के प्रेमी ने ही शादी से इनकार करने पर पहले शीलू की फिर उसकी ममेरी बहन शिवानी की हत्या कर उन्हें जिंदा जला दिया था।

यह भी पढ़ें-असम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

पुलिस ने आज दोनों बहनों की हत्या के आरोप में शीलू के प्रेमी अंकित सिरोही उर्फ पुष्कल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शीलू ने अंकित से शादी करने से इंकार कर दिया था, जिससे गुस्साए अंकित ने पहले शीलू की हत्या की और उसके बाद चश्मदीद शिवानी की राज खुलने के डर से उसकी भी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें-NO VIP कल्चर : ट्रैफिक के चलते रुक-रुक के बढ़ा मोदी का काफिला

इसके बाद अंकित ने दोनों बहनों को जलाकर हत्या के सारे सुबूत भी मिटा दिए। लेकिन अंकित से एक गलती हो गई। अंकित मौका-ए-वारदात पर अपना आधार कार्ड भूल कर वहां से गायब हो गया।

आधार को सबूत बनाकर पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अंकित ने भी अपना सारा जुर्म कबूल कर लिया है।

LIVE TV