AACTA में दंगल की धूम, बनी बेस्‍ट एशियन फिल्‍म

आमिर खानसिडनी| सुपरस्टार आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ ने बुधवार को सातवें ‘आस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स’ (आक्टा) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवार्ड जीता। सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए जूरी सदस्य दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजामी ने बुधवार को ट्वीट किया, “आक्टा में ‘दंगल’ ने सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवार्ड जीता है। ‘दंगल’ की टीम को बधाई!”

जूरी की अध्यक्षता अभिनेता रसल क्रो ने की।

शबाना ने क्रो के साथ की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “यह सर्वसम्मति से लिया गया फैसला था।”

यह भी पढ़ें: इस शुक्रवार ये फिल्में देंगी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक, होगी कांटे की टक्कर

यह भी पढ़ें: न्‍यूटन को मिला आपा का साथ, लाएंगे खौफ की हंसी

फिल्म में आमिर के अलावा फातिमा सना शेख, सनाया मल्होत्रा, जायरा वसीम, साक्षी तंवर और सुहानी भटनागर भी हैं।

आक्टा के रेड कार्पेट पर अभिनेता अनुपम खेर नजर आए।

 

 

 

LIVE TV