इस शुक्रवार ये फिल्में देंगी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक, होगी कांटे की टक्कर

फिल्में मुंबईः हर हफ्ते बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ धमाकेदार कमाई करती हैं. वहीं कुछ फिल्में ठंडी पड़ जाती हैं. बीते शुक्रवार दो फिल्में रिलीज हुई थी. विद्या बालन की तुम्हारी सुलु और सनी लियोनी की तेरा इंतजार रिलीज हुई थी.

जहां आज भी विद्या की फिल्म कमाई कर रही है. वहीं सनी की फिल्म को ऑडियंस ही नहीं मिल रही है. आने वाले शुक्रवार को चार फिल्में दस्तक देने वाली हैं. इन सभी फिल्मों को समान ऑडियंस मिलना मुश्किल है. इन फिल्मों की कमाई पर भी फर्क पड़ सकता है.

अगर फिल्में बड़े स्टार की हो तो फैंस और ऑडियंस के लिए फिल्म का चुनाव करना आसान होता है. लेकिन फिल्में अगर ऐवरेज और नए स्टार की हो तो किस फिल्म को देखें किस फिल्म को नहीं. ये तय करना मुश्किल होता है.

वैसे जब भी बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कई फिल्में रिलीज होती हैं तो ऑडियंस के लिए काफी कन्फ्यूजिंग होता है. इस शुक्रवार रिलीज हो रही फिल्मों के बारे में जानकर ऑडियंस को फिल्म का चुनाव करने में आसानी होगी.

यह भी पढ़ें : फिर आतंक मचाने आए डायनासोर, देखिए जुरासिक वर्ल्ड 2 का टीजर

फुकरे 2

यह फिल्म फुकरे का सीक्वल है. गानों के साथ फुकरे 2 का ट्रेलर रिलीज भी रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में एंटरटेनमेंट का डबल डोज है, जिसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. मसालेदार डायलॉग के साथ एक्शन और रोमांस का तड़का है.

गेम ओवर

यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म एक लड़की के इर्दगिर्द घूमती है. इस फिल्म के ट्रेलर को पांच मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है.

सल्लू की शादी

गुजरे जमाने की हसीन अदाकारा जीनत अमान ‘सल्लू की शादी’ में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म सलमान की शादी की चर्चाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है. फिल्म आलिया नाम की एक लड़की की कहानी है, जो सिर्फ सल्लू से ही शादी करना चाहती है.

बृज मोहन अमर रहे

यह फिल्म निखिल भट्ट की कॉमेडी क्राइम ड्रामा है. फिल्म बृज मोहन अमर रहे एक ऐसे व्यक्ति के इर्दगिर्द घूमती है, जिसको खुद की हत्या करने के जुर्म में दोषी करार दे दिया जाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=cedDn2YPfHM

LIVE TV