इस शहर में कुत्तों के लिए बनाया गया AC ‘थिएटर’, वजह जान आपको सुकून मिलेगा

रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। आवारा कुत्तों के आतंक के चलते दहशत में जी रहे मुरादाबाद शहर के लोगो को अब कुत्तों के आतंक से निजात मिलने वाली है। मुरादाबाद नगर निगम ने अब आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए में खुले में घूम रहे आवारा कुत्तो की नसबंदी कराने का फैसला लिया है।

कुत्ते

कुत्तों की नसबंदी सही प्रकार से हो सके इसको लिए बाकायदा आधुनिक वातानुकूलित नसबंदी थिएटर बंगला गाँव के सफाई गोदाम में बनाया जा रहा है । नसबंदी केंद्र के काम के पूरा होते ही आवारा कुत्तों के बधियाकरण के कार्य तेजी से शुरू हो जाएगी।

नसबंदी केंद्र में प्रतिदिन 50 से अधिक कुत्तों की अनुभवी पशु डॉक्टर के द्वारा नसबंदी की जाएगी। वहीं नगर आयुक्त अवनीश शर्मा का कहना है की मुरादाबाद में आवारा कुत्तो के काटे जाने के कई मामले हर रोज सामने आ रहे है। जिसको देखते हुए नगर निगम ने कुत्तो की नसबंदी कराने का फैसला लिया है ।

यह भी पढ़े: खेल मंत्री के शुरू किए सफर में PM मोदी भी हुए शामिल, शेयर किया चैलेंज का वीडियो

कुत्तो की नसबंदी के लिये वातानुकूलित ऑपरेशन थियेटर तैयार हो किया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षित डॉक्टर कुत्तो की नसबंदी करेंगे। इससे आने वाले एक साल में आवारा खूंखार कुत्तो की संख्या में तो कमी आएगी ही साथ ही कुत्तों के बधियाकरण हो जाने के बाद कुत्ते कम आक्रामक हो जाएंगे।

LIVE TV