ज्वलनशील पदार्थ ले जा रहे एक टैंकर में विस्फोट से इटली में 67 घायल

रोम| इटली के बोलोग्ना नगर में सोमवार को ज्वलनशील पदार्थ ले जा रहे एक टैंकर में हुए धमाके में करीब 67 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, टैंकर जब एक कार डीलरशिप के पास से गुजर रहा था तभी उसमें सिलसिलेवार धमाके हुए, जिसकी चपेट में पास के पार्किं ग क्षेत्र में खड़ी कारें आ गईं। इस हादसे में राजमार्ग ओवरपास भी ढह गया।

इटली

इटली की पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, “बोलोग्ना कासालेक्चियो और बोलोग्ना ए-14 जंक्शन के बीच तारंतो तक दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही के लिए राजमार्ग को बंद कर दिया गया है, क्योंकि वहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर हादसा हुआ है।”

यह भी पढ़े: आखिर ऐसा क्या हो गया कि चीनी मीडिया ने डोनाल्ड ट्रंप को बता दिया सड़क छाप

घायलों को इलाके के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती करवाया गया है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें परमा और सेसेना के अस्पतालों में भेजा गया है। अन्य 10 घायलों को बजानो अस्पताल भेजा गया है।

LIVE TV