मनचलों का शिकार बनी एक बेटी ने तोड़ा दम, इलाके में मचा भयंकर कोहराम

रिपोर्ट-लोकेश टण्डन
मेरठ। सूबे में जिस तरह से छेड़छाड़ की वारदात बढ़ रही है जल्द ही ऐसे अपराधियो को चिन्हित किया जा रहा और 15 दिन में वो सजा दी जाएगी कि अपराधियों की रूह तक कांप जाएगी। ये कहना था सरधना से भाजपा के चर्चित विधायक संगीत सोम का। आज सरधना की बेटी जो छेड़छाड़ के आरोपियों के जलाने के बाद बुरी तरह झुलस गई थी। दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती वो छात्रा आज मौत से हार गई। उसकी शव यात्रा के दौरान संगीत सोम ने ये बात कही है।

 मनचलों का शिकार बनी एक बेटी ने तोड़ा दम, इलाके में मचा भयंकर कोहराम
बता दें कि बीती 17 अगस्त को मेरठ के थाना सरधना इलाके में दसवीं कक्षा की छात्रा सुचिता को घर में घुसकर कुछ मनचलों ने आग लगा दी थी। जिसके बाद छात्रा को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना ने जमकर तूल पकड़ा देशभर में यह मुद्दा जमकर उछला । इस मामले में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को जेल भेज दिया है।

मेरठ में छात्रा की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी , तब छात्रा की हालत को देखते हुए उसको दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 20 दिनों से जिंन्दगी और मौत से जूझ रही पीड़ित लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । जिसके शव को कल शाम मेरठ के सरधना में लाया गया। जैसे ही छात्रा का शव सरधना पहुंचा घर परिवार में कोहराम मच गया, इलाके में सन्नाटा पसर गया । उधर पुलिस ने हालात को समझते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है।

यह भी पढ़े: जमीन को घोटाले को लेकर हुड्डा की सफाई,कहा- ‘बदले की भावना से कार्यवाही कर रही खट्टर सरकार’

आज जैसे ही पीड़ित लड़की की मौत की सूचना सरधना कस्बे में फैली तो सुरक्षा के लिहाज से 3 सीओ और 7 थानेदारों को तैनात किया गया है ताकि कोई वारदात ना हो । मृतका की शव यात्रा संगीनों के साये में निकाली गई। इस दौरान इलाके के लोगों ने नम आँखों से विदाई दी । पुलिस ने इस मामले में पहले मुकदमा धारा 307 में दर्ज किया था जो कि अब 302 में तरमीम कर दिया गया है|

LIVE TV