बस और ट्रक के बीच टक्कर ने मचाया हाहाकार, एक की मौत 12 घायल

रिपोर्ट- सईद रेहान कादरी

बहराइच। बहराइच में बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर में एक महिला की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हुऐ है।  गंभीर रूप से घायल 14 यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायलों में दो एसएसबी के जवान भी शामिल है जो अपने गृह जनपद ईस्ट चंपारण बिहार जा रहे थे। दुर्घटना कोतवाली देहात के चिलवरिया मोड़ के पास हुई है ।

बस और ट्रक की टक्कर

लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया कला से प्राइवेट यात्री बस करीब 55 यात्रियों को लेकर देवरिया जा रही थी । बस रात करीब 12 बजे जैसे ही कोतवाली देहात क्षेत्र के चिलवरिया मोड़ के पास पहुंची सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के आगे का काफी भाग बुरी तरह से छतिग्रस्त
हो गया । ट्रक की टक्कर के बाद बस में हाहाकार मच गयी ।

यह भी पढ़े: वाराणसी हादसा : फ्लाईओवर के नमूने भेजे गए आईआईटी रुड़की

देर रात होने के चलते अधिकांश यात्री सो रहे थे बस में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए जिन में 14 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो डॉक्टरों की टीम घायलों के उपचार में लगी है। बस में सवार दो एसएसबी के जवान  भी घायल हुए हैं।  जिसमें  एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है दोनों ईस्ट चंपारण बिहार के निवासी हैं।

LIVE TV