वाराणसी हादसा : फ्लाईओवर के नमूने भेजे गए आईआईटी रुड़की

लखनऊ। वाराणसी फ्लाइऑवर हादसे में ढहे भाग के लोहे के बीम, सीमेंट, कंक्रीट और अन्य निर्माण सामग्रियों के नमूनों को ‘गुणवत्ता और मानक परीक्षण’ के लिए उत्तराखंड के आईआईटी-रुड़की भेजा गया है।

वाराणसी हादसा

एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार की तीन सदस्यीय टीम की इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दो बीम के ढहने की जांच गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही।

यह भी पढ़ें:- दो साल पहले पति ने किया था सुसाइड, खोला गया दरवाजा तो सामने थी तीन लाशें

मंगलवार शाम को हुए इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी और छह से अधिक लोग घायल हो गए थे। कृषि उत्पादन आयुक्त राज प्रताप सिंह की अगुवाई में एक टीम ने भी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने घटनास्थल का दौरा किया और प्रत्यक्षदर्शियों से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें:-फ्लाईओवर घटना पर राज बब्बर ने केशव प्रसाद मौर्या से मांगा इस्तीफा

इसके साथ ही टीम ने उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉर्प और जिला प्रशासन के अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया और उसके बाद घटनास्थल की ड्रोन से फोटोग्राफी करवाई। टीम ने निलंबित अधिकारियों के.आर. सूदन, राजेश कुमार और मूलचंद से भी पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए।

देखें वीडियो:-

LIVE TV