न बेनामी संपत्ति, न बिल्डर्स, न पाकिस्तानी कलाकार… मोदी सरकार अब इन पर करेगी वार

सीआईएसएफ नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से कालाधन रखने वाले अपने धन को सफेद बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सीआईएसएफ का दावा है कि उन्होंने नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद से अब तक कुल 4 हवाई अड्डों से लगभग 15 किलो सोना जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपये के करीब है।

सीआईएसएफ ने यह जानकारी भी दी कि उन्होंने 34 यात्रियों को हिरासत में लिया है, जिनमें से 17 को दिल्ली हवाई अड्डे से रोका गया था। खबरों के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और गोवाहाटी के हवाई अड्डों से बरामद किए गए गोल्ड और नकदी की कीमत करीब चार करोड़ रुपये से ज्यादा की है।

नोटबंदी के बाद से ही हवाई अडडों पर सुरक्षा जांच मुस्तैदी से की जा रही है, जिससे की कोई भी अपना काला धन चाहे वह कैश के रूप में हो या जूलरी के रूप में, उसे देश से बाहर निकालने की कोशिश न कर सके। देशभर के 59 हवाई अड्डों की सुरक्षा और सुरक्षा जांच की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की है।

LIVE TV