डर गया ओबामा को गाली देने वाला राष्ट्रपति, गालियों से की तौबा
मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने ईश्वर की ओर से कथित चेतावनी मिलने के बाद अपने भाषणों में अपशब्दों का इस्तेमाल न करने का वादा किया है।
दुतेर्ते ने जापान की तीन दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं आकाश की ओर देख रहा था..तभी मुझे एक आवाज सुनाई दी, ‘अगर तुम नहीं रुके तो मैं अभी इस विमान को नीचे गिरा दूंगा।”‘
दुतेर्ते ने कहा, “और मैंने कहा, यह कौन है? बेशक यह ईश्वर की आवाज थी। इसलिए मैंने वादा किया है कि मैं अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करूंगा।” उन्होंने कहा , “ईश्वर को किया वादा फिलीपीनियों से वादा करने के समान है।”
दुतेर्ते ने 30 जून को राष्ट्रपति चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल की थी और वह अपने भाषणों और संवाददाता सम्मेलनों में अपशब्दों के इस्तेमाल के लिए जाने जाते हैं। वह खासतौर पर ‘पुतंग इना’ शब्द का प्रयोग करते हैं, जो एक गाली है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, मनीला में अमेरिकी राजदूत फिलिप गोल्डबर्ग और पोप फ्रांसिस के खिलाफ इसका इस्तेमाल कर चुके हैं।
इसके अलावा दुतेर्ते कई बार अमेरिका के लिए ‘भाड़ में जाओ’ जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। उन्होंने यूरोपीय संघ और लाओस में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के साथ मुलाकात के बाद संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।
अपने रवैये को लेकर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आलोचनाएं झेल चुके दुतेर्ते फिलीपींस में बेहद लोकप्रिय हैं।