काबिल ऋतिक नए अंदाज में जीतेंगे दिल, ट्रेलर रिलीज़
मुंबई : एक्टर ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म काबिल का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है.
इस ट्रेलर को ऋतिक ने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर शेयर किया है.
ऋतिक ने लिखा, ‘फिल्म के ट्रेलर की एक झलक. हेडफोन्स का उपयोग कीजिएगा.’
यह भी पढ़ें; ‘ऐ दिल है मुश्किल’ देखने की है चाहत, तो बजट चेक कर लें, कुछ भी नहीं बचेगा
इस ट्रेलर में यामी और ऋतिक की क्यूट लव स्टोरी को दिखाया गया है.
दोनों ही एक्टर्स देख नहीं सकते हैं.
यामी और ऋतिक के प्यार की शुरुआत तो अच्छी होती है, लेकिन ट्रेलर के खत्म होने तक ये स्टोरी डार्क हो जाती है.
यह भी पढ़ें; देबिना नहीं करती गुरमीत को डिस्टर्ब
फिल्म की कहानी बिना किसी विलेन के कैसे पूरी हो सकती है.
फिल्म में रोनित राय विलेन का रोल कर रहे हैं.
काबिल का ट्रेलर रिलीज़
फिल्म ‘काबिल’ अगले साल 26 जनवरी 2017 को रिलीज़ होगी.
यामी पहली बार ऋतिक के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी.
ऋतिक की ‘काबिल’ के साथ शाहरुख खान की ‘रईस’ भी रिलीज़ होगी.
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=nubDFeiUAsI]