देबिना नहीं करती गुरमीत को डिस्टर्ब
नई दिल्ली| एक्टर गुरमीत चौधरी ने बताया कि उनकी पत्नी और टेलीविजन एक्ट्रेस देबिना बनर्जी उनके काम में हस्तक्षेप नहीं करतीं।
आगामी फिल्म ‘वजह तुम हो’ में गुरमीत बोल्ड अवतार में नजर आएंगे।
बोल्ड किरदार पर देबिना की प्रतिक्रिया के बारे में गुरमीत ने कहा, “हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। प्यार व शादी से पहले हमारे बीच दोस्ती का संबंध है। देबिना मेरे काम में हस्तक्षेप नहीं करतीं और न ही मैं उनके काम में करता हूं। वह जानती हैं कि मैं जो कुछ भी करूंगा, उसकी जिम्मेदारी मुझ पर होगी।”
यह भी पढ़ें; अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए हर्षवर्धन कर रहे मेहनत, किया लुक चेंज
गुरमीत चौधरी की अपकमिंग फिल्म
‘खामोशियां’ के अभिनेता ने वर्ष 2011 में देबिना के साथ शादी की थी। उन्होंने देबिना के साथ अपने संबंध को ‘परिपक्व’ बताया।
उन्होंने कहा, “हमारे संबंध कई मायनों में परिपक्व हैं।”
यह भी पढ़ें; ‘ऐ दिल है मुश्किल’ देखने की है चाहत, तो बजट चेक कर लें, कुछ भी नहीं बचेगा
विशाल पंड्या निर्देशित ‘वजह तुम हो’ में सना खान, शरमन जोशी और रजनीश दुग्गल भी हैं।