‘ऐ दिल है मुश्किल’ देखने की है चाहत, तो बजट चेक कर लें, कुछ भी नहीं बचेगा
मुंबई : पाकिस्तानी एक्टर्स बैन और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की धमकियों के बाद आखिरकार फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की सभी मुश्किलें हल हो चुकी हैं.
अब फिल्म अपनी तय डेट पर बिना किसी रोक के रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एक टिकट के दाम सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे.
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, इन दिनों ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की एडवांस बुकिंग हो रही है.
ऐ दिल है मुश्किल की टिकट की कीमत
फिल्म रिलीज़ से पहले ही टिकटों की शानदार बुकिंग को देखकर टिकटों की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है.
फिल्म की एक टिकट की कीमत 70 रुपए से 2200 रुपए तक है.
दिल्ली के पीवीआर डायरेक्टर्स कट में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की एक टिकट का रेट 2200 रुपये है.
यह फिल्म करण जौहर के डायरेक्शन में बनी है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान नजर आएंगे.
‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पहली बार रणबीर, ऐश्वर्या के हॉट सीन्स देखने को मिलेंगे.
इसके सभी गाने हिट लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
इस फिल्म के साथ ही अजय देवगन का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ‘शिवाय’ भी रिलीज़ होगी.
दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ेगा.
अब देखना ये है कि किसकी फिल्म धमाल मचाएगी और कौन फुस्स हो जाएगी.