नहीं छोड़ना चाहते मौका, पांच साल बाद एक होंगे जय और सौम्या
मुंबई| फेमस डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में होस्ट के रूप में नजर आने वाले जय भानुशाली और सौम्या टंडन एक बार फिर पांच साल बाद साथ दिखने वाले हैं।
यह जोड़ी दिवाली स्पेशल कार्यक्रम ‘एंड- इट्स दिवाली’ को होस्ट करते नजर आने वाली है। सौम्या ने एक बयान में कहा, “जय और मैंने लगभग चार सालों तक ‘डांस इंडिया डांस’ कार्यक्रम को होस्ट किया है। यह पहला डांस रियलिटी कार्यक्रम था, जिसने बड़े पैमाने पर भारत में डांस रियलिटी कार्यक्रमों की रूपरेखा बदल दी।”
यह भी पढ़ें; ‘रॉक ऑन 2’ में फरहान और श्रद्धा की म्यूजिकल जोड़ी के हो जाएंगे जबरा फैन
उन्होंने कहा, “हम दोनों ने सहज तरीके से होस्ट किया और हमारे बीच अच्छी केमिस्ट्री थी। हम दोनों के बीच मीठी नोकझोंक होती रहती थी, हम एक-दूसरे को चिढ़ाया करते थे। उम्मीद है, फिर से दर्शकों पर वह जादू कायम होगी।”
यह भी पढ़ें; सलमान से नाराज हैं तो ये वीडियो देखिए, आप भी करेंगे सैल्यूट
जय भानुशाली को दोबारा मिला मौका
सौम्या के बारे में बात करते हुए जय ने कहा, “सौम्या के साथ काम करना बेहद मजेदार है। वह मेरी पहली को-होस्ट हैं। मैं उनके साथ दोबारा काम करने का मौका नहीं छोड़ सकता।”
‘एंड-इट्स दिवाली’ कार्यक्रम दिवाली की रात (30 अक्टूबर) एंड टीवी पर प्रसारित होगी, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कई लोकप्रिय चेहरे नजर आने वाले हैं जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
इंडस्ट्री के कुछ जाने माने चेहरे जो प्रदर्शन करने वाले हैं, जिनमें मौनी राय, रिताशा राठौर, पिं्रस नरूला, क्रिस्ले डिसूजा, करण वी ग्रोवर, आशा नेगी, ऋत्विक धनजानी, कृतिका सेंगर, अदिति शर्मा, नीलू वाघेला, विशाल वशिष्ठ, करणवीर बोहरा, अदा खान, काम्या पंजाबी, करण टैकर, आमिर अली, संजीदा शेख और माही विज शामिल हैं।