इराक में आईएस और सुरक्षाबलों के बीच हुई भयंकर लड़ाई, 131 की मौत
बगदाद| इराक के किरकुक शहर में झड़प के दौरान 74 आतंकवादियों सहित कम से कम 131 लोग मारे गए, जबकि 150 अन्य घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी एफे न्यूज की सोमवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किरकुक के गवर्नर नाजमेद्दीन करीन ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार व रविवार के बीच हुई झड़पों में इराकी व कुर्दिश सुरक्षाबलों ने इराक में आईएस के 74 सदस्यों को मार गिराया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान, आईएस के कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक इराकी नेता भी शामिल है, जिसने शुक्रवार को हमला किया था।
करीन के मुताबिक, शहर में आईएस के गुट में 100 आतंकवादी हैं, जिनमें अधिकांश इराक के ही हैं।
किरकुक के एक चिकित्सकीय सूत्र ने एफे से कहा कि आईएस के 74 लोगों के अलावा अन्य 57 लोग भी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश सुरक्षाबलों के ही सदस्य हैं।
हमले के दौरान, आईएस आतंकवादियों ने कुछ पुलिस थानों पर कब्जा कर लिया और कई इमारतों पर स्नाइपरों को बैठा दिया।
शुक्रवार को हुई झड़प के बाद इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र के कई शहरों में और अधिक सुरक्षाबल भेजे गए हैं।
मोसूल को आईएस के कब्जे से मुक्त कराने के लिए सोमवार को लगातार आठवें दिन भी झड़पें जारी रहीं।
इराकी सुरक्षाबलों तथा कुर्दिश पेशमर्गा का उद्देश्य आईएस को मोसूल से खदेड़ना है, जिस पर उन्होंने जून 2014 से ही कब्जा कर रखा है।