जिनका कोई नहीं उनका ebay, यहां 5 हजार में बिक रहे बच्‍चे

ebayऑनलाइन बाजार आधुनिक युग का सरल और सुविधाजनक माध्‍यम है। यहां पर एक क्‍लिक में सुई से लेकर गाड़ी तक हर सामान आसानी से और सही कीमत पर उपलब्‍ध है। लेकिन अब एक नया दौर शुरू हो गया है कोई अपनी पत्‍नी इसपर बेचने लगता है तो कोई कुछ और। अभी हाल ही में ई कामर्स साइट ebay पर एक बच्‍ची के बेचने की जानकारी मिली है।

यह नवजात बच्‍ची महज एक महिने की है। ebay वेबसाइट के मुताबिक पश्चिमी जर्मनी के नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के ड्यूसबर्ग शहर में इस बच्ची को ऑनलाइन बेचने के लिए सेल पर लगाया गया है और इसकी कीमत भी तय की गयी है। विज्ञापन में बच्‍ची की कीमत 5 हजार पाउण्‍ड लगाई गयी है।

विज्ञापन के ईबे पर आते ही हलचल मच गई है। लेकिन इस विज्ञापन को साइट पर लगने के तकरीबन  30 मिनट बाद हटा दिया गया। मगर सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस उस रिपोर्ट की जांच कर रही है जिसमें कहा गया है कि एक माह की बच्ची की बिक्री के लिए ईबे पर विज्ञापन डाला गया। बच्ची को 4.5 लाख रुपए में बेचने के लिए उसकी तस्वीर को ईबे पर लगाया गया था। विज्ञापन में बच्‍ची का फोटो भी लगाया गया था इसके अलावा उसकी उम्र भी लिखी गयी थी। बच्‍ची मात्र 40 दिन की थी जिसे इबे पर बेचा जा रहा था।

LIVE TV