‘मेरी प्यारी बिंदू’ की शूटिंग हुई पूरी, परिणीति ने शेयर की तस्वीर
मुंबई| एक्टर परिणीति चोपड़ा ने फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
इसमें आयुष्मान खुराना प्रमुख भूमिका में हैं। परिणीति ने ट्विटर पर फिल्म की पूरी टीम की तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा,”फिल्म की शूटिंग पूरी हुई।”
यह भी पढ़ें; सुशांत को नहीं हो रहा सफलता पर यकीन, कहा- फैन्स की लिस्ट है छोटी
परिणीति यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) में महत्वाकांक्षी गायक का किरदार निभाते दिखाई देंगी। इसके लिए उन्होंने एक गीत भी गाया है।
यह भी पढ़ें; दिशा पटानी ने ‘लव जेनरेशन’ के लिए किया रैंपवॉक
परिणीति चोपड़ा की लास्ट फिल्म
इससे पहले उन्हें शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘किल दिल’ में देखा गया था।
And its a wrappp! #MeriPyaariBindu pic.twitter.com/1NdtQwQml7
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) October 13, 2016
आयुष्मान लेखक अभिमन्यु रॉय का किरदार निभाते दिखाई देंगे। इसके लिए उन्होंने दाढ़ी भी बढ़ाई है।
कोलकाता की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म नवोदित अक्षय रॉय द्वारा निर्देशित है और यह मनीष शर्मा के प्रोडक्शन की फिल्म है।